*भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखने के लिऐ लगी भीड़*

मिठौरा(महराजगंज):- सदर ब्लाक के ग्रामसभा बागापार में ग्राम प्रधान निक्कू सिंह के घर भोजपुरी फिल्म ‘हमरे मरद के मेहरारू’की शूटिंग 27 जनवरी से हो रही है।फिल्म को देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही हैं। फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका महाराजगंज जनपद की कटहरी बाजार निवासी विमल पांडे निभा रहे हैं। सहायक नायक की भूमिका प्रेम सिंह निभा रहे है। फिल्म में नायिका की भूमिका पल्लवी कुलर्कणी एवं गुंजन पंत निभा रही हैं। श्री सतगुरु एंटरटेनमेंट एवं रीगल फिल्म एंड म्यूजिक कंपनी के बैनर तले बन रहे फिल्म में सुनील दत्त पांडेय, विनोद मिश्रा, दीपक सिन्हा, जयप्रकाश सिंह आदि कलाकार फिल्म के मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म के नायक विमल पांडेय कहते हैं यह एक साफ-सुथरी एवं पारिवारिक फिल्म जिसे सपरिवार एक साथ बैठकर देखा जा सकता है। अरुण दुबे फिल्म के निर्माता है। फिल्म के निर्देशक राम पटेल हैं। फिल्म में कैमरामैन सम्राट सिंह का है। मुंबई के नामी कलाकारों का अभिनय एवं शूटिंग को देखने के लिए शुक्रवार को दर्शकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है।

Check Also

महराजगंज महोत्सव का केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी व गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज(ब्यूरो)जनपद महराजगंज के स्थापना दिवस(2अक्टूबर) महराजगंज महोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग उद्घाटन …