भगवान राम का राज्याभिषेक एवं महाभंडारे के साथ हुआ यज्ञ का समापन

झनझनपुर (महराजगंज)विश्व शांति एवं जन कल्याण की कामना को लेकर मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा कसमरिया में मंगलवार को नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ के समापन में हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महायज्ञ में चल रहे रामलीला में सोमवार की रात को भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का सजीव मंचन हुआ। विधि विधान पूर्वक भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया। राज्याभिषेक में गुरु वशिष्ठ, देवगण, अयोध्या के नर-नारी उपस्थित हुए। हर्ष ध्वनि के बीच रामराज की स्थापना कर रामलीला के कार्यक्रम का भी समापन हुआ। भरत ने भगवान राम को राज सिहासन सौंप कर अपना भातृ प्रेम व आदर्श प्रस्तुत किया। रामलीला मण्डल के कलाकारों ने भगवान राम के जन्म से लेकर वनागमन, असुरों का वध, सीता हरण, लंका दहन, सेतुबंध का निर्माण, मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध, रावण वध, राम-भरत मिलन तक के कार्यक्रमों का मंचन कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। महायज्ञ के समापन में हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान संदेश पटेल, मंच संचालक मुक्तिनाथ वर्मा, सोनू पटेल, मनोहर गुप्ता, प्रमोद वर्मा, मोहन गौड़, बाल्मीकि वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

 

झनझनपुर संवाददाता-रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …