*यूपी: अब बलिया में सीएम योगी आदित्‍यनाथ के करीबी हिंदूवादी नेता पर हमला*


*सोमवार देर रात महंत कौशलेंद्र गिरि अपने साथी तुन्ना बाबा के साथ अपने वाहन से जा रहे थे जब मुंदेरा गांव में लगभग आधा दर्जन लोगों ने उन्हें रोककर उनके वाहन पर पत्थरबाजी कर दी।*

*बलिया*
*उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में नाथ संप्रदाय के एक महंत सोमवार रात बाल-बाल बच गए जब उनके वाहन पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। हमले के दौरान वाहन में उनके साथ मौजूद एक पुजारी घायल हो गए। सोमवार देर रात महंत कौशलेंद्र गिरि अपने साथी तुन्ना बाबा के साथ अपने वाहन से जा रहे थे जब मुंदेरा गांव में लगभग आधा दर्जन लोगों ने उन्हें रोककर उनके वाहन पर पत्थरबाजी कर दी।*

*हमले में गिरि को हालांकि मामूली चोट आई और तुन्ना बाबा भी घायल हो गए। उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गिरि रसादा क्षेत्र में एक मठ के प्रमुख हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी बताए जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर* स्थित गोरक्ष पीठ में नाथ संप्रदाय के प्रमुख हैं।
पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र नाथ ने कहा कि गिरि की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे दो दिन पहले ही लखनऊ में एक अन्य हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।********************************************

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …