*जाम लगने की समस्या से नगर का हर नागरिक बुरी तरह से परेशान*

*कोंच(जालौन)* कोंच नगर में मुख्य मार्ग पर आयेदिन छोटे बड़े वाहनों की समस्या से नगर का हर तबका बुरी तरह से परेशान है नगर की मुख्य सड़कों पर जाम के कारण लोग अपना समय बर्वाद कर परेशान मिली जानकारी में कौंच मे जाम की समस्या खाज की तरह फैली हुई है यह जाम सबसे ज्यादा नगर के भगत सिंह नगर मजदूरों की पुलिया से शुरू होता है जो चलकर अमर चन्द्र इंटर कालेज और आर्यावर्त बैंक पुरानी स्टेट बैंक नई स्टेट बैंक पर कुछ ज्यादा ही जाम लगने की स्थिति बनी रहती है और फिर चन्द्र कुआं चौराहे ओर फिर सागर चौकी तिरावहा पर सबसे ज्यादा जाम लगा रहता है इस जाम लगने के मुख्य कारण यह है कि बड़े वाहन इस मार्ग पर आ जाते है जिनसे मार्ग सकरा होने के कारण निकलने में दिक्कत होती है जिस कारण छोटेबड़े वाहनों की लंबी लम्बी कतारे लग जाती है और मार्ग से कोई वाहन निकल नही पता है जिससे लोगो को जाम में फंसे होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है हालत यह हो जाती है कि इस जाम में पैदल राहगीरों को भी इस जाम के झाम में परेशान होना पड़ता है इस जाम की स्थिति में सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे छोटे बाल बच्चो ओर छात्र छात्राओं को होती है जिससे वह भी फसे रहते इस जाम में फंसे वाहन चालक जल्दी में निकलने को लेकर लड़ाई झगड़ा तक करने पर उतारू हो जाते है और इस जाम में कोई मरीज बगैरह फसा है तो उसके भगवान ही मालि क है प्रशासन को इस जाम की समस्या के लिये मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगानी चाहिये और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये ट्रपिक सिपाहियो की नियमित ड्यूटी लगानी चाहिये जिससे रोजना लगने वाले इस जाम के झांम से लोगो को मुक्ति मिल सके

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …