*बैठक में एसडीएम ने कोटेदारो की समस्याओं को भी सुना*
#संवाददाता पवन कुमार राठौर

*कोंच(जालौन)* बुधवार को तहसील सभागार में तहसील के समस्त कोटेदारो की बैठक बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने की बैठक में बोलते हुये एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि सभी कोटेदार अपनी दुकानों को समय से खोले ओर बन्द करे उन्होंने कोटेदारो से कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ई-पॉस से अपने अपने गांवो के बिजली उपभो क्ताओं के घरों व अन्य विलो आने के बाद उन्हें जमा करवाना होगा जिसमें कोटेदार को कमीशन भी मिलेगा और उपभोक्ता को भी इस मशीन से लाभ मिलेगा इसके प्रशिक्षण में भी बताया गया है इस अबसर पर क्षेत्रीय खाध अधिकारी याकूब हसन अव ई पॉस मशीनो के माध्यम से बिजली विल भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया है उन्होंने बताया की गांव में जिस मशीन से खाद्यान वितरण होता था अब उसी मशीन से बिजली के बिल भी जमा कर सकते है उन्होंने बताया प्रत्येक बिजली विल पर 17 रुपया कमीशन देय है और दस हजार के ऊपर बिजली विल पर 0,25 परसेंट अलग से कमी शन मिलेगा जिस मे कोटेदारो की समस्या ओं को भी सुना गया है और जिसको समझ में न वह पूंछ ले इस बैठक में ट्रेनर विवेक प्रताप सिंह देशराज रजक कोमल सिंह सुमित सिंह प्रदीप पटेल पित्ते राघ वेंद्र सिंह प्रताप कुमार प्रभंज सिंह गुड्डू तुमरा सहित 130 कोटेदार मौजूद रहे।
Star Public News Online Latest News