*भारतीय किसान यूनि यन ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा*

#संवाददाता पवन कुमार राठौर

*कोंच(जालौन)* बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल की अगुवाई में एक ज्ञापन डीएम जालौन को सम्बोधित एसडीएम अशोक कुमार वर्मा को सौंपा दिये गये ज्ञापन मे कहा गया है की 13 दिसम्बर को जिन गाँवो मे भारी ओला बृष्टि से खड़ी फस ल पूरी तरह से बर्बा द हो गई थी इसके बाब जूद शासन प्रशासन द्वारा किसानों की क्षति पूर्ति के लिये प्रशासन द्बारा अभी तक कोई राहत राशि पीड़ित किसानों को नही मिली है जिस कारण से किसा नों की फसलों की बुआ ई हो पाई है जिससे किसान बर्बादी की कगार पर है उन्होंने कहा पीड़ित किसानों को दस दिनों के अंदर जिन किसानों का भारी नुकसान हुआ है उनके खातों में अनुदान राशि दिलाई जावे जिससे किसान खाद बीज लेकर बुआई कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके अन्यथा की स्थिति में तहसील परि सर में व जिला स्तर पर किसान आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे इस दौरान डॉ केदार नाथ सिमिरिया रामदास मनोहरी श्याम सुंदर केथी सियाराम केथी जशवंत ताहर पूरा कैलाश ताहर पूरा पहलाद सिंह पनियरा करनवीर सिंह दिराबटी कौशल दिरावती मंगल सिंह मनोहरी रामरूप सिमिरिया सहित कई नेता मौजूद रहे।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …