अनियंत्रित होकर पलटी मछली से लदी पिकप,मछली पर मची लूट

#संवाददाता रिन्कू गुप्ता

सिंदुरिया, महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा हरिहरपुर में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित हुई मछली से लदी पिकअप पलट जाने से मछली पर लूट मच गई । गनीमत रहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ । हरिहरपुर टोला मोतीपुर निवासी चालक बबलू को मामूली चोटें आई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
खबर के मुताबिक मंगलवार की सुबह मोतीपुर निवासी मछली व्यवसाई बबलू खड्डा से पिकअप पर मछली लादकर सिंदूरिया को आ रहा था । पिकअप सिंदुरिया से एक किलोमीटर पूर्व लमहुआ पुलिया के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया । पिकअप के पलटने की वजह से चालक को जहां मामूली चोटे आई । वहीं पिकअप पर लदी मछलियां सड़क पर बिखर गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने चालक को निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं कुछ अराजक तत्वों द्वारा सड़क पर बिखरी मछलियों को लूट लिया गया ।
मामले में चौकी प्रभारी सिंदूरिया जयशंकर मिश्रा का कहना है कि घटना की जानकारी है । हादसे में चालक खतरे से बाहर है ।

Check Also

वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक …