*सोनौली बाडर पहुची एटीएस यूपी के तराई क्षेत्रों से नेपाल तक फैला आतंक का जाल, डॉ. बम के ठिकानों के बारे में पता कर रही एटीएस*


*आतंकी जलीस उर्फ डॉ. बम का जाल यूपी के तराई क्षेत्रों से लेकर नेपाल तक फैला है। यही वजह रही कि वह नेपाल भागने की फिराक में था। एटीएस सूत्रों के अनुसार डॉ. बम नेपाल में बैठकर यहां पर आतंकी हमला कराने के लिए लखीमपुर, पीलीभीत और बहराइच के नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाला था।*

*नेपाल से सटे यूपी के क्षेत्र अपराधियों के गढ़ माने जाते हैं। मादक पदार्थो की तस्करी से लेकर हत्या*, लूट को अंजाम देने वाले गैंग छिपने के लिए यहीं ठिकाने बनाते हैं। पुलिस के पहुंचने पर अपराधी आसानी से सीमा पार कर जाते हैं। आतंकियों ने भी इसीलिए इन क्षेत्रों में अपने ठिकाने बना लिए हैं। एटीएस सभी ठिकानों का पता लगाने में जुटी है।
*जेल में बंद आतंकियों से पूछताछ*
खुरासान माड्यूल के आतंकी कानपुर निवासी गौस मोहम्मद और मूल रूप से असम के रहने वाले कमरुज्जमा से तिहाड़ जेल में पूछताछ चल रही है। साथ ही 1993 के धमाकों में डॉ. बम का साथ देने वाले राशिद, अल्वी और पीटर पता कर रही हैं कि वे किस जेल में बंद हैं। इनसे भी पूछताछ की जाएगी।

*डॉ. बम ने यहां फोड़े बम*
*मुंबई 1989- भाई रईस के कमरे में अब्दुल करीम से बम बनाने की विधि सीखते हुए विस्फोट। इसके बाद पांच गुरुद्वारों में बम रखा*।
मुंबई 1989- एक पार्टी केचुनाव कार्यालय में सल्फ्यूरिक एसिड से बने बम से ब्लास्ट किया। तीन मरे, 13 घायल।
मुंबई 1989- सीआईडी ऑफिस में बम रखा। खुद पुलिस को सूचना दी। बम निष्क्रिय करते समय धमाका।
मुंबई 1989- बाई कला पुलिस स्टेशन में धमाका। एक की मौत।
मुंबई 1989- नयागांव पुलिस परेड ग्राउंड में विस्फोट किया। एक पुलिसकर्मी की मौत।
मुंबई 1989- मलाड स्टेशन पर लोकल ट्रेन में धमाका।
*मुंबई 1989- वर्ली पुलिस परेड ग्राउंड में ब्लास्ट किया।*
मुंबई 1990- शिवाजी पार्क में बम ब्लास्ट किया।
*प्रयागराज 1990- मेला मैदान में विस्फोट किया, चार की मौत।*
*पुणे 1992- स्वारगेट बस डिपो में धमाका। एक की मौत।*
मुंबई 1992- माटूंगा लोकल ट्रेन में ब्लास्ट। दो की मौत, 12 घायल।
*मुंबई 1993- गिरगांव पुलिस स्टेशन में बम रखा*।
मुंबई 1993- आजाद मैदान में ब्लास्ट। तीन मरे।
कानपुर 1993- हावड़ा और दिल्ली एक्सप्रेस में बम रखवाए। अगल-अलग स्टेशनों से कुल 6 ट्रेनों में बम रखे। 5 ब्लास्ट में 2 मौत 32 घायल।
*जयपुर 1993- जवेरी बाजार हवा महल में तीन बम ब्लास्ट।*
(कई और बम विस्फोट भी किए*****************************************

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …