#संवाददाता रिन्कू गुप्ता स्टार पब्लिक न्यूज़#
स्वास्थ्य जागरूकता की साइकिल रैली निकाली
मिठौरा।क्षेत्र के ग्राम सभा पचमा के ग्राम प्रधान नसरुद्दीन के नेतृत्व में शनिवार को शहीद राम प्रसाद विस्मिल
स्मारक इंटर कालेज के बच्चों के साथ स्वास्थ्य जागरूकता की साइकिल रैली निकाली। रैली कालेज परिसर से होकर पचमा ग्राम सभा होते हुये बरोहिया ढ़ाला चौराहे पर पहुँचकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी रजनीश कुमार,कालेज के पर मनोज सिंह,अजय सिंह,सुभाष पांडेय एवं कालेज के छात्र उपस्थित रहे।