*अब 725 से अधिक मतदाता वाले सेंटर पर बनेगा नया बूथ- एस डी एम*

*कोंच ब्लाक में 8 गांवो में बनेंगे नये बूथ औऱ नदीगांव ब्लाक में 18 गांवो में बनेंगे बूथ*

*कोंच(जालौन)* राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाब को लेकर तैयारिया शुरू की जाने लगी है इस सम्बन्ध में एसडीएम अशोक कुमार बर्मा ने बताया है कि राज्य निवार्चन आयोग लखन ऊ के द्वारा अब ऐसे बूथों पर जिनमें मत दाताओं की संख्या 725 से ज्यादा है उन सभी बूथों पर अब नया बूथ बनाने का आदेश प्राप्त हुआ है और ऐसे बूथों की जांच की गई जिनमे कोंच ब्लाक में 8 गांवो के बूथ ऐसे मिले है जिन पर 725 मतदाताओं से अधिक संख्या है ऐसे गांवो में एक नया बूथ बनाया जायेगा जिनमे गेंदोली सामी विरगुबा खुर्द भरसूडा औऱ पहाड़ गांव बसोब पहाडग़ांव बसोब है जिनमे बूथों पर 725 से अधिक मतदाता है जिनमे एक नये बूथ की जरूरत है वही नदीगांव ब्लाक में 18 गांवो के बूथ ऐसे है जिनपर 725 से भी ज्यादा मतदाता है जहाँ पर नये बूथ बनाने का काम होगा जिनमे बंगरा गांव में तीन बूथ है लेकिन सभी तीन बूथों पर 725 से अधिक मतदाता है यहाँ पर एक नये बूथ बनाया जायेगा ग्राम ड़ीहा सिकन्दरपुर बावली खुटेला खक सीस पुराना नावली अखनीबा रुपपूरा कुदारी रेंडर बुड़ावली क्योलारी खजूरी जैतपुरा आदि गांव है जिनमे 725 से अधिक मत दाता है यहाँ सभी गांवो में नियम अनुरूप नये बूथ का सृजन होगा एसडीएम ने बताया है कि यह नियम से अगर कही बूथों पर संख्या 725 से कम है तो वहाँ पर औऱ एडजस्ट किया जायेगा औऱ यदि किसी गांव में तीन बूथ है उन दो बूथों पर 725 से अधिक मतदाता है तीसरे बूथ पर कम है तो उसे उसी बूथ में एड जस्ट किया जाएगा उन्होंने कहा कि किसी बूथ पर 725 से अधिक मतदाता नही होने चाहिये यह नियम है जिसका पालन करवा जा रहा है उन्होंने कहा की चुनाव में किसी तरह की लापरवाही वह बर्दास्त नही करेंगे।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …