*क्षेत्र में अमन शन्ति औऱ कानून व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिये वह तैयारहै-कोतवाल*

*कोंच(जालौन)* कोंच के नये कोतवाल इमरान खान ने
कार्यभार संभालने के बाद नगर में पैदल चलकर मार्च किया कोतबाल इमरान खान की अगुबाई में प्रांरम्भ हुआ मार्च कोतवाली प्रांगण से होता हुआ पुरानी स्टेट तिराहा नई स्टेट बैंक तिराहा होकर मुख्य बाजार पहुंचा यह पैदल मार्च से नये कोतवाल इमरान खान ने भरोसा दिलाया की पुलिस आप की सुरक्षा के लिये है उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति गुंडई आदि कर ता है तो इसकी खबर जरूर पुलिस को दे ताकि समय पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके इस पैदल मार्च में कोतवाली के एसएसआई राजेश सिंह उपनिरीक्षक मुन्ना लाल उपनिरीक्षक रमेश चंद तिवारी दीवान ललित किशोर चतुर्वेदी सिपाही सोरभ पटेल सिपाही अल्पेश कुमार सिपाही बलबीर सिंह सिपाही जितेंद सिंह सिपाही ललित कुमार सिपाही राहुल कुमार महिला कांस्टेविल रश्मि कटि यार महिला कांस्टेविल ऋतु मिश्रा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
Star Public News Online Latest News