*ब्रेकिंग न्यूज़* *ऑनलाईन मोबाईल एण्ड मोबाईल एसोसिरीज बन्द करने के लिए आज रामलीला मैदान में ब्यापारियों का धरना प्रदर्शन*

*नई दिल्ली*

ऑनलाईन मोबाईल फोन व मोबाईल एसोसिरीज की बिक्री के खिलाफ आज पूरे देश के बड़े व छोटे ब्यापारियों ने रामलीला मैदान दिल्ली में धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग करंगे की मोबाईल सम्बंधित समान ऑनलाईन बन्द हो

बतादे की ऑनलाईन समान बिकने से पूरी मार्केट की ब्यवस्था बिगड़ गई है जिससे बड़े व छोटे ब्यापारियों के ऊपर संकट आगया है जिससे इनकी ब्यवसाय मन्दी आगया है ऑनलाईन विक्री से ब्यापारियों का विक्री नही हो रही है। आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, महाराष्ट्र, जालौन, व देश के समस्त राज्यो के ब्यापारी आज दुकाने बन्द कर ऑनलाईन प्रोडक्ट के खहिलाफ़ मोर्चा खोलेंगे।

 

Check Also

वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक …