जल्द खुलेगा गड़ौरा चीनी मिल, सिसवाँ विधायक ने किसानों को दिये अस्वासन

आज भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री विराट व्यक्तित्व के धनी ओजस्वी वक्ता महान कवि परम् आदरणीय स्व0 अटल विहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया और गड़ौरा परिक्षेत्र के गन्ना किसानों का एक गोष्ठी आयोजीत किया गया जिसके मुख्यअतिथि सिसवा विधायक  प्रेम सागर पटेल रहे । और कार्यक्रम संयोजक  जितेंद्र पाल सिंह  सहित हजारों किसान मौजूद रहे ।
किसानों को सम्बोधित करते हुए सिसवाँ विधायक द्वारा घोषणा किया गया कि जल्द ही मा मुख्यमंत्री जी से मिल कर गड़ौरा मिल को किसी भी कीमत पे चलवाया जाएगा चाहे उसके लिए जो कीमत चुकानी पड़े उसके लिए मैं तैयार हूं|
इस अवसर पर किसान सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव , अम्बरीष तिवारी , अलाउद्दीन अंसारी , गजेंद्र चौबे , जय प्रकाश यादव , गोपाल यादव , नरेंद्र कुशवाहा , विनय पटेल , राजेश सिंह , और कई किसानों ने अपना विचार रखा ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान इठहिया , ग्राम प्रधान मैरी , ग्राम प्रधान धमउर , ग्राम प्रधान ठूठीबारी , ग्राम प्रधान बहुआर , ग्राम प्रधान मिश्रौलिया , ग्राम प्रधान वैठवलिया , ग्राम प्रधान बैदौली , ग्रामप्रधान सिसवा , ग्राम प्रधान बाली ,पूर्व ग्राम प्रधान बजही, सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।।
कार्यक्रम का संचालन विपिन सिंह क्षेत्रीय महामंत्री युवामोर्चा व मीडिया प्रभारी ने किया ।

Check Also

घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …