निवेशकों का पैसा दिलाने के लिये कार्यकताओ ने रणनीति तैयार की

मिठौरा(महराजगंज):-स्थानीय कलेक्टेट परिसर स्थित धरना स्थल पर रविवार को पिनकान ग्रुप ऑफ कम्पनीज के कार्यकताओ ने पिनकान ग्रुप संघर्ष समिति महारजगंज के जिलाध्यक्ष शम्भू प्रसाद गौतम के नेतृत्व में रणनीति बनाई।कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये शम्भू प्रसाद गौतम ने कहा कि महराजगंज जनपद में संचालित पिनकान ग्रुप के यूनिवर्सल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी,एलआरएन फाइनेंस लिमिटेड,इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सक्रिय कार्यकर्ता है।कम्पनी ने महराजगंज नगर स्थित फरेंदा रोड पर बॉडी केयर डायग्नोसिस के बगल में एवं सिसवा बाजार स्थित मेन मार्केट में दो शाखा खोलकर सात वर्षों से ग्राहकों का रकम एक वर्ष,तीन वर्ष,साढ़े तीन वर्ष एवं पन्द्रह वर्षो के लिये बचत खाता खोलकर लेन-देन का कार्य कर रही थी।दो वर्षों से पिनकान ग्रुप की कम्पनी ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में राजस्थान के एसओजी टीम के द्वारा कम्पनी के सीएमडी मनोरंजन रॉय,डायरेक्टर राजकुमार राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जांच प्रकिया जारी है।कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन है। कार्यकर्ता निवेशकों का रकम कम्पनी से जबतक वापस नही करा लेते तबतक हम लोग चैन से नही बैठेंगे।इस अवसर पर अरुण गुप्त,राधेश्याम,विनोद वर्मा,बैजनाथ पटेल,कमलेश,नन्दलाल सिंह,राम नरेश साहनी,दीपचंद,ऋषिकेश यादव,राम प्रवेश विश्वकर्मा, मनोज कुशवाहा,राम आशीष पाल,धर्मेंद्र सिंह,जगदीश,कृष्णदेव,सत्यदेव,इन्द्रदेव, ,अब्दुल सत्तार,बैजनाथ पटेल,राजकुंर,विनोद,शम्भू आदि पिनकान ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …