*हैरया बरगदवा के जितेन्द्र हत्याकांड के तीन आरोपित भेजे गए जेल*

*महराजगंज के हरैया बरगदवा गांव निवासी जितेन्द्र हत्याकांड में फरेंदा ने पुलिस चार नामजद आरोपितों से तीन को पुलिस हिरासत में लेने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया। दो अज्ञात शूटरों के अलावा चौथे नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।*

*एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि जितेन्द्र की पत्नी की तहरीर पर चार नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। नामजद आरोपितों में से रामवृक्ष साहनी, रामकेश पासवान व महावीर साहनी को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया है।*

विवेचना के दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि जितेन्द्र हत्याकांड के आरोपित रामबृक्ष साहनी, रामकेश पासवान, महावीर साहनी को भईया फरेन्दा में मौजूद हैं। इस सूचना पर फरेंदा थाना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, कांस्टेबिल विकास यादव, बुद्विराम कुशवाहा व अरूण यादव मौके पर पहुंच कर लिया।

*घटना वाली रात में हिरासत में लिए गए थे दो आरोपित*
जितेन्द्र हत्याकांड में फरेंदा पुलिस ने नौ दिसंबर की रात को ही तीन आरोपितों को हिरासत में लेने की दावा किया था। बाद में यह बताया गया कि दो आरोपित हिरासत में लिए गए हैं। बाद में अब इन दोनों आरोपितों के साथ कुल तीन नामजद लोगों को पांच दिन बाद शनिवार को गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेजा गया****************************************

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …