*नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने गायकी के क्षेत्र में उभरते कलाकारों को उपलब्ध कराया बड़ा मंच,कलाकारों ने रेडियो गोरखपुर 90.8 एफ0एम0 चैनल पर गुनगुनाये अपनी धुन*


लाइमलाइट मेरी नयी पहचान शो के प्रोड्यूसर व नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* सीजन एक के विजेता सोनौली के राज वर्मा व शायनी जोशुआ,नौतनवां के विश्वनाथ मद्धेशिया,गोरखपुर की अनुराधा चौधरी कोल्हुई के समीर सहानी आदि सभी को लेकर पहुचे रेडियो गोरखपुर 90.8 एफ0एम0 रेडियो स्टेशन,जहॉ इन उभरते कलाकारों को *श्री खान* ने अपनी हुनर/प्रतिभा दिखाने का एक मंच उपलब्ध कराया।जहॉ प्रतिभागियों ने रेडियो चैनल में कवरेज पाकर काफी खुश दिखेl
*श्री खान* ने इस चैनल की रेडियो जॉकी (आर.जे.) रश्मि को दिए अपने साक्षात्कार में बताया कि “इन उभरते कलाकारों को मैंने हर सम्भव बड़ा मंच उपलब्ध कराने का वादा किया था जो आज पूरा होता नजर आ रहा है,ये जहॉ भी रहे अपने नगर,जिले व प्रदेश का नाम रोशन करते रहे।
लाइमलाइट शो की कमेंटेटर व नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष *नायला खान* ने साक्षात्कार में बताया कि “आज चेयरमैन साहब का एक ये भी वादा पूरा हुआ कि “हर हुनरमंद को उपलब्ध कराऊंगा बड़ा मंच, इस मंच के माध्यम से ये हुनरमंद लोगो के दिलो और जज्बातो तक अपनी पहुच बनाने में कहा तक सफल रहते है ये फैसला रेडियो प्रसारण के बाद पता चल पाएगा।
वही इस शो के डायरेक्टर,म्यूजिक डायरेक्टर व सिंगर *डेनियल जोशुआ* व एंकर *जॉनसन* ने सभी प्रतिभागियों का हौशला बढाया और चैनल पर अपनी विशेष प्रस्तुति की छाप छोड़ी।
प्रतिभागियों ने अपनी खुशी ब्यक्त करते हुए कहा कि *श्री खान* द्वारा उपलब्ध कराया गया यह रेडियो मंच हम सभी के लिए सच मे एक नयी पहचान साबित हुआ,इन लम्हों को वो कभी भुला नहीं पाएंगेl
अंत मे *श्री खान* ने रेडियो गोरखपुर के श्रोताओं से जल्द शुरू होने जा रहे लाइमलाइट सीजन 2 के ऑडिशन में ज्यादा से ज्यादा लोगो के भाग लेने की अपील कीl
इस अवसर पर अजय त्रिपाठी के निर्देशन में चैनल के डायरेक्टर जयधीर प्रताप सिंह,आर0 जे0 अरविन्द कुमार ने बडी बारीकी से प्रतिभागियों के सुर-ताल व धुनों पर ध्यान दिया जा रहा था।

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …