*नये सीओ आरपी सिंह ने कामकाज सँभाला*

*कोंच(जालौंन)* कोंच के नये सीओ के रूप में आरपी सिंह ने कोंच आकर अपना कामकाज संभाल लिया है उन्होंने कहा कि कोंच में कानून व्यवस्था अच्छी बनाना मेरा प्रयास रहेगा और अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमि कता है उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था को किसी भी हाल मे खराब नही होने देंगे पीड़ित लोगों की हर सम्भव मदद की जायेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के गलत काम होते है तो इसपर सख्त कार्यवाही करने में आगे रहेंगे कोंच क्ष्रेत्र उनके लिये कोई नया नही है इससे पहले वह कोंच कोतवाली में बतौर प्रभारी निरीक्षक के तौर पर काम कर चुके है इस लिये वह क्षेत्र की हर गतिविधियो से बाक़ीब है जनता के सहयोग से अपराध नियंत्रण किया जायेगा मालूम हो उससे पहले सीओ रहे शीश राम सिंह के सेवानिर्वत होने पर यह सीओ का पद रिक्त चल रहा था ।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …