*6 दिसंबर: सीएम योगी बोले- सतर्क रहें सभी जिलों के अधिकारी*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

**सीएम योगी आदित्यनाथ ने गश्त, यूपी-112 पट्रोलिंग के साथ पीस कमिटियों, धर्मगुरुओं और समाज के प्रमुख लोगों से लगातार संवाद कायम रखने पर जोर दिया*

अयोध्या

*सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पर फैसला और छह दिसंबर के मद्देनजर यूपी के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को 15 दिसंबर तक अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने फैसले के बाद से अब तक सौहार्द और शांति की मिसाल कायम होने को लेकर अधिकारियों की सराहना भी की। साथ ही उन्होंने इसी तरह की सतर्कता भविष्य में भी बनाए रखने के निर्देश दिए।*
*योगी शनिवार की देर शाम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला, रेंज और मंडल के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ लॉ ऐंड ऑर्डर सहित महत्वपूर्ण मुद्दों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने गश्त, यूपी-112 पट्रोलिंग के साथ पीस कमिटियों, धर्मगुरुओं और समाज के प्रमुख लोगों से लगातार संवाद कायम रखने पर जोर दिया।*
*एक घंटा जनसुनवाई जरूर करें*’*
सीएम ने कहा कि अधिकारी मुख्यालय से लेकर प्रत्येक स्तर पर कम से कम एक घंटा जनसुनवाई के लिए सुनिश्चित करें। महिला अपराधों पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए सीएम ने पॉक्सो ऐक्ट से जुड़े मामलों में प्रगति पर संतोष जताया। सीएम ने प्लास्टिक, थर्मोकोल, पॉलीथीन के प्रयोग को प्रभावी तरीके से रोकने को कहा।
*शिक्षा विभाग को भी निर्देश*
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को हर हाल में तीस नवंबर तक स्वेटर उपलब्ध करा दिए जाएं। इसमें लापरवाही पाए जाने पर संबंधित डीएम और बीएसए के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। जनगणना कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को जनगणना के साथ पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य करते हुए शौचालय निर्माण और अन्य योजनाओं से जुड़े आंकड़ों पर नजर रखने के निर्देश दिए************************

Check Also

Finest Gambling Establishments That Accept Mastercard Deposits

🔊 Listen to this Mastercard is just one of the most extensively approved settlement methods …