*किसानों के हित मे अब कृभको ने खुल वाया अपना केंद्र*

*अब किसानों को इस संस्था के आने से कोई बीज उर्वरक की कमी नही होगी-देवेंद्र निरजंन*

*किसानों को कृषि निवेश और उर्वरक समय से उपलब्ध करायेंगे-एम खान*

*संवाददाता- पवन कुमार राठौर*

*कोंच(जालौंन)* देश की बड़ी सहकारी संस्था कृषक भारती को ऑपरेटिव लिमिटेड कृभको द्वारा तरल जैव उर्वरक /बीज प्रोन्नति कार्यक्रम सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत किसानों के हितार्थ स्थानीय गल्ला मंडी के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंचस्थ मुख्यअतिथि के रूप जिला पंचायत जालौन की अध्यक्ष सुमन निरजंन के प्रतिनिधि देवेंद्र निरजंन छुन्ना बिरगुवा विशिष्ट अतिथि कृभको के क्षेत्रीय प्रबंधक एम खान कृषि विभाग के वैज्ञा निक ड़ा राजीव कुमार सिंह उ प्र बीज प्रमाणी करण केन्द उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार मिश्रा संस्था के एरिया मैनेजर जेपी विकल कृषि विज्ञान केंद्र जालौंन की वैज्ञानिक ड़ा राजकुमारी संयंत्र प्रभारी आशीष कुमार पटेल और कृभको के क्षेत्राधिकारी जालौंन शैलेन्द्र कुमार यादब आदि मौजूद रहे संस्था के कर्मचारियों ने आये हुये मंचस्थ अतिथि यो का माल्यापर्ण कर स्बागत किया इस कार्य क्रम में बोलते हुये मुख्य अतिथि देवेन्द निरजंन छुन्ना बिरगुवा ने कहा कि इस कृभको के द्वारा कोंच में किसान सेवा केंद्र खुलजाने से निश्चित रूप से किसानों को इसका बहुत लाभ मिलेगा और किसानों को समय समय पर खाद बीज और उर्वरक की जो कमी रहती थी अब नही रहेगी उन्होंने कहा कि किसान पुरानी पद्धति से ही आज खेती कर रहा है उन्होंने कहा कि किसान यहा आकर वैज्ञानिको की बातो को गौर से सुने जिससे किसानों की पैदावार में बढ़ोत्तरी हो सके उन्होंने कहा कि किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिये उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई कमी नही आने दे उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि कोंच जैसी जगह पर इतनी बड़ी संस्था ने अपना केंद्र खुलवाया है

इस कार्यक्रम में जान कारी देते हुये क्षेत्रीय प्रबंधक एम खान ने कहा कि कृभको एक बड़ी सहकारी संस्था है जिसका कार्य देश के अलावा अन्य देशों में भी चलता है संस्था का उद्देश्य है कि किसानों के लिये उर्वरक बीज निर्धा रित दर पर ही हम बिक्री करते है किसानों को निवेश उपलध कराना और सरकारी दरो पर किसानों को यूरिया डीएपी और बीज जैविक उर्वरक समय पर देते है उन्होंने कहा कि गेंहू चना मसूर मटर के बीज का उत्पाद जो किसान खरी देगा उसे पूना संस्था सरकारी रेट के साथ साढे छह परसेंट ज्यादा एमआरपी से किसान से खरीद करेंगे कृषि वैज्ञानिक ड़ा राजीव कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को सबसे पहले अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण करवना चाहिये जिससे पता चल सके कि खेतो की मिट्टी में कोन सी कमी है परीक्षण के बाद पता चलेगा कि इसमें कौन सी खेती की जाये मिट्टी में जिंक की कमी हो जाती है तो उत्पादन में भी गिरावट आने लग ती है उन्होंने किसानों से कहा कि खेतो में बचे अवशेषों को जलाने से खेतो के जीवाणु मर जाते है और खेतों में कमी आ जाती है इस लिये खेतो में कोई अवशेष न जलाये उन्होंने यह भी कहा कि किसान भाई खेतो में अचानक रशायनिक उर्वरकों को डालना बन्द न करे जिससे उत्पादन नीचे चला जाता है कृषि विज्ञान केन्द जालौंन की वैज्ञानिक ड़ा राजकुमारी ने कहा कि खेती अच्छी तरह देखकर करना चाहिए उ प्र बीज प्रमाणी करण केंद्र के उपनिदेशक ड़ा राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि बीज को प्रमाणीकरण के बाद बोया जाना चाहिए उन्होंने किसानों से बढ़िया किस्म के बीज लेने के बात भी कही कार्यक्रम में एरिया बीज मैनेजर जेपी विकल ने आये हुये किसानों को संस्था के किर्या कलापो के बारे मे
महत्पूर्ण जानकारी दी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेन्द्र निरजंन द्वारा किसान बलराम भदेवरा महेश पटैरिया अरविंद गुर्जर चतुरी यादब राहुल कुमार कमलेश कुमार रबूड़े मानसिंह सुरेश कुमार रमेश सिंह प्रताप सिंह सहित करीबन तीन सैकड़ा से अधिक किसानों को पांच किलो बीज की थैली निशुल्क प्रदान की गई और आये हुये किसानों को लंच पैकिट भी दिये गये कार्यक्रम में संयंत्र प्रभारी आशीष कुमार और कृभको के क्षेत्रा धिकारी शैलेन्द्र कुमार यादव ने आभार जता कर किसानों को भरोसा दिलाया है कि किसानो को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होने देंगे और किसानों के हित मे संस्था कार्य करेगी इस दौरान महेश कुमार सुरेन्द्र सिंह भगवान सिंह मंत्री धनोरा कृष्ण गोपाल सहित कई सैकड़ा किसान मौजूद रहे

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …