सिंदुरिया(महराजगंज):-उप जिलाधिकारी निचलौल को लिखित शिकायत पत्र दे कर ग्राम सभा कमता निवासी ने ग्राम प्रधान बेचन ख़ाँ, ग्रामवासी शिवपूजन, आशुतोष मिश्र,सतीश मिश्र,जगदीश,राम सवारे आदि नेअवगत कराया कि जमीदारी प्रथा के पूर्ब होने के समय में एक सदियों से काली मंदिर,नाथ मंदिर, ब्रह्मस्थान पशुपतिनाथ मंदिर ग्राम सभा में स्थित है जिसमे ग्राम सभा के लोगो द्वारा आवश्यकतानुसार धार्मिक कार्य पूजा पाठ , मुंडन संस्कार राम नवमी, छठ पूजा आदि करते चले आ रहे हैं उक्त धार्मिक स्थान पर ग्राम सभा के मनबढ़ लोगों ने सूर्यमन पुत्र घमड़ी,राजाराम पुत्र हरिओम, हरिओम पुत्र सूर्यमन रघुनाथ पुत्र सूर्यमन, खुबलाल पुत्र जग्गन, गोबरी पुत्र बच्चन, द्वारा जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा लेना चाहते है
और उनके परिवार के लोगों द्वारा जबरदस्ती अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं जिसे मना करने पर भद्दी भद्दी गाली गुप्ता और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं उपरोक्त लोगों के खिलाफ अज्ञात मामलों ने पहले से ही मुकदमें दर्ज है। उक्त लोगो द्वारा अवैध कार्य कर पुरे ग्राम वासियो के धार्मिक कार्यो में व्वधान दाल रहे है। उक्त धार्मिक स्थान पर हो रहे अवैध अतिक्रमण देख कर ग्राम सभा वासियो में आक्रोश व्याप्त हैं सभी दोषियों के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की