वरिष्ट पत्रकार को जल्द स्वस्थ्य ठीक होने के लिए ईश्वर से प्राथना किया गया

सिंदुरिया(महराजगंज):- मिठौरा क्षेत्र के सिंदुरिया स्थित सिचाई डाक बंगले पर स्थानीय पत्रकारों ने बुधवार को हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम गुप्त के अचानक तबियत खराब हो जाने से गोरखपुर स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय पत्रकारो ने ईश्वर से राधेश्याम गुप्ता के स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ पत्रकार शाकिर अली ने कहा राधेश्याम गुप्त वर्तमान में हिंदुस्तान अखबार से सिंदुरिया प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे थे।अचानक उनकी हालत खराब होने से हम सभी पत्रकार बन्धु दुःखी है।राधेश्याम गुप्त जी अपनी लेखनी के कारण अक्सर चर्चा में रहे।मृदुभाषी,सरल हृदय स्वभाव अकारण ही सभी को अपने तरफ आकर्षित कर लेता था।30 वर्षो से अखबार जगत में अपनी सेवा 75 वर्ष की उम्र तक देते रहे।उनके साथ बिताये हुये अविस्मरणीय पल हमेशा याद आते रहेंगे।तबियत खराब होने की सूचना सुनते ही उनके शुभ चिंतकों,मित्रो,सहयोगियों का उनके गोरखपुर स्थित निवास स्थल पर कुशल क्षेम समाचार जानने वालों की भारी भीड़ जमा रही।इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता,प्रमोद मौर्य,शाकिर अली,विनोद कुमार पांडेय,रिंकू गुप्ता आदि दर्जनों पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …