डिग्गी तोड़ के तीन लाख रुपये की चोरी

*रिपोर्टर-रिन्कू गुप्ता*

सिंदुरिया(महराजगंज):- सदर कोतवली क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पैसा जमा करने आये कपड़ा व्यवसाई की बाइक की डिग्गी खोल कर अज्ञात चोरों द्वारा तीन लाख रूपये चुरा लिया गया।

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवाँ निवासी शिवम पुत्र नागेंद्र पटेल पैसा लेकर बैंक में आये। बैंक सर्वर खराब होने के कारण पैसा जमा नही हो पाया और नागेंद्र अपने लड़के शिवम को बोले की रहने दो कल जमा हो जायेगा।

वह कह कर नागेंद्र पटेल चले गये। शिवम पैसा लेकर अपनी हीरो होंडा डीलक्स की डिग्गी में रखे वही बैंक से वापस लौटते समय चेक भूल गए और पुनः बैंक में चेक लेने वापस गये। जब बाईक के पास पहुँचे तो देखा की डिग्गी का ताला तोड़कर पैसा चोरी हो गईं। घटना की सुचना फोन से अपने पिता और सिंदुरिया चौकी पुलिस को दी ।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची सिंदुरिया पुलिस और शाखा प्रबंधक सीसीटीवी फुटेज खँखालने में जुटी हुई है। इस मामले में चौकी इचार्ज जय शंकर मिश्रा का कहना है कि मामला संज्ञान में जांच की जा रही है।

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …