लक्ष्मी पूजा समिति के द्वारा लिटिल डांस में चैम्पियन प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखरे हुनर*

ठूठीबारी महराजगंज :- ठूठीबारी के कलकत्ता काली मंदिर कलीगंज में लिटिल डांस चैंपियन का अयोजन मे बच्चो ने अपनी नृत्य की कला प्रस्तुत कर सभी के मन को मोह लिया ।

जिससे आये हुए दर्शक की तालियो की बौछार लग गयी । जिसके मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी व ओम साई इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर सतीश निगम ने फीता काट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । जिसमे प्रथम पुरस्कार सुशील कुमार, विवेक रौनियार, शिवराम निगम के तरफ से led tv व सेकंड पुरस्कार साइकिल दिनेश रौनियार व अतुल रौनियार व तृतीय पुरस्कार सतीश निगम के द्वारा मिक्सचर मशीन दिया गया ।… वही जज की भूमिका मे श्री पंकज दूबे जी रहे व मंच का संचालन शैलेश भुज ने किया..
इस अवसर पर सिद्धार्थ निगम, रवि रौनियार, चंद्रशेखर, अखिलेश, हरिओम, दीपक गोविंद, सहित तमाम समिति के सदस्य व सैकड़ो ग्रामवासी व तमाम लोग मौजूद रहे।

Check Also

महिला के मौत पर सीएमओ ने लेबर रूम का किया निरीक्षण! अधीक्षक को लगाई फटकार 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया निरीक्षण। इस दौरान सीएचसी …