सिंदुरिया(महराजगंज):- मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा नरायनपुर स्थित विद्या कन्या इंटर कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को दिवाली के अवसर पर पटाखे नही फोड़ने का शपथ दिलाया गया। कार्यवाहक प्रबन्धक मनीष गुप्ता ने कहा पटाखे फोड़ने से उससे निकलने वाली जहरीली गैस वातावरण को प्रदूषित करती है।साथ ही स्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक है। कालेज की छात्राओं के द्वारा दिपोत्सव पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविन्द्र नाथ पटेल, जगत नारायण मिश्र, नूरलैन, त्रियुगी पटेल, ब्रजेन्द्र पांडेय, विन्द्रेश यादव, जगदीश शाही, कामता प्रसाद, उमाशंकर पटेल, विनोद, रवि, रत्नेश पांडेय,अनिता,मधुप्रिया,विनोद पटेल,अजय कन्नौजिया,रवि जायसवाल आदि लोग उपस्थित है।
Check Also
एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …