*रिपोर्ट रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*
*BJPनेता और एपीएन कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ कबीर तिवारी को गोली मारे जाने और जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाते वक्त हर्रैया में ही मौत हो जाने की सूचना आम होते ही सैकड़ों युवक और भाजपा नेता कोतवाली पहुंच गए। जिला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब दो बजे सांसद हरीश द्विवेदी और सदर विधायक दयाराम चौधरी भी कोतवाली पहुंच गए। बंद कमरे में डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी पंकज कुमार से वार्ता की। कोतवाली के सामने धरना दे रहे युवक पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं उनके परिजनों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे।*
करीब तीन बजे शव एंबुलेंस लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हुआ। आगे चल रहे युवकों ने रोडवेज चौराहे पर एंबुलेंस रोक लिया। रोडवेज चौकी में तोड़फोड़ करने के साथ ही कुर्सी और कागजात को आग के हवाले कर दिया। करीब डेढ़ दर्जन बसों और 100 डायल बोलेरो का भी शीशा तोड़ दिया। यात्रियों के साथ भी मारपीट की।*
*करीब आधा घंटा तक रोडवेज तिराहे पर उपद्रव मचाने के बाद एंबुलेंस संग सैकड़ों युवक आगे बढ़े। रास्ते में दुकानदारों को गाली देते हुए जबरन दुकान बंद कराते रहे। इस जुलूस में सांसद हरीश द्विवेदी और सदर विधायक दयाराम चौधरी भी मौजूद रहे। तोड़फोड़ और आगजनी के समय पुलिस के साथ ही दोनों लोग मौन धारण किए रहे। देर शाम तक कोतवाली पुलिस को किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली थी।*
‘*कबीर को गोली मारकर भाग रहे दो हमलावरों को पुलिस ने मोके से गिरफ़्तार कर लिया है। असलहा भी बरामद हो गया है। दोनों से पूछताछ जारी है। मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जो भी आरोपी होगा उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी। रास्ते में तोड़फोड़ करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।* ’
*पंकज कुमार, एसपी बस्ती ***