*अवैध वसूली करने वाले 5 फर्जी पुलिसकर्मी अरेस्ट, लाल-नीली बत्ती लगाकर झोंकते थे आंख में धूल *

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*
*लखनऊ के इटौंजा थानाक्षेत्र में पकड़े गए पांच फर्जी पुलिस कर्मी। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के ऑपरेशन 420 अभियान का सफल प्रयास।*
*लखनऊ, राजधानी में बुधवार को पांच नकली पुलिसकर्मी पकड़े गए हैं। इनके पास से लाल-नीली बत्ती लगी बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है। यह शातिर ट्रकों को रोककर वसूली करते थे। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के चलाए गए ऑपरेशन 420 अभियान के तहत गिरोह का पर्दाफाश हुआ।*
*ये है पूरा मामला*
*इटौंजा पुलिस ने ट्रक चालकों से वसूली करने वाले गिरोह के पांच लोगों को धर दबोचा है। दरअसल, यह गिरोह इटौंजा थानाक्षेत्र के मुसपिपरी कुनौरा जाने वाले मार्ग हिम्मतपुरवा वाले तिराहे मार्ग से फर्जी पुलिस बनकर वसूली करते थे। ट्रक चालक सलीम ने आकर इसकी सूचना इटौंजा थाने में दी थी। इसके बाद इटौंजा पुलिस ने गिरोह को दबोच लिया। वसूली करने वालों में राहुल उर्फ रवि, मनोज कुमार, नरेंद्र, शुभम ,राजेश कुमार, शामिल हैं। **************************************

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …