*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल *
* *सिसवा कस्बे में मां दुर्गा पंडाल में डीजे बंद करा जब्त करने से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद गुस्साए दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने पंडाल की बत्ती बंद कर दी*।
*शाम छह बजे कार्रवाई के बाद से ही लोग आक्रोशित हो गए। इस बीच आक्रोशित लोगों को कई बार पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी*।
¨
*सभी समितियों के पदाधिकारी सिसवा कस्बे में श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में एकत्र होकर प्रशासन की कार्रवाई पर चर्चा करने में जुट गए। निर्णय लिया गया कि दुर्गा पंडाल में पांच दीपक जलाए जाएंगे। बत्ती बंद रहेगी। साथ ही प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा*।
*पुलिस प्रशासन के मुताबिक रविवार शाम छह बजे सिसवा कस्बे में स्टेशन रोड पर श्री बाल दुर्गा पूजा समिति और दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में डीजे बजाने पर डीजे को जब्त किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में यह कार्रवाई की गई।*
*7.30 बजे सभी समितियों के पदाधिकारी सिसवा कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में बैठक किया। यहां पर निर्णय लिया गया कि प्रतिमा विसर्जन नहीं होगा। साथ ही पंडालों में बत्ती बुझाकर शांतपूर्ण ढंग से विरोध जारी रहेगा।*
*इस दौरान रोशन मद्धेशिया, आकाश सिंह, विजय जायसवाल, राकेश, गंगा सागर आदि मौजूद रहे। एसडीएम निचलौल सत्यम मिश्रा ने कहा कि लोगों को समझाया जा रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। डीजे पर प्रतिबंध है। इसका पालन सभी को करना होगा। जल्दी ही मामले को शांत करा दिया जाएगा।**************************************