रिपोर्ट- रंजीत गुप्ता
महराजगंज:- महराजगंज जिले के सिसवाँ रेलवे स्टेशन गेट पर व सभी स्थित माता दुर्गा के पण्डाल पर SDM निचलौल सत्यम मिश्रा व आलाधिकायो के साथ डीजे बजाने को लेकर छापेमारी की गई मैके पर कोठीभार थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मजूद रहे!
बता दे कि सुप्रिमकोर्ट व इलाहाबाद हाईकोर्ट से हुई डीजे प्रतिबन्ध से इस दशहरा फिकी दिख रही है डीजे न बजने से पण्डाले सुनी नजर आ रही है वही मूर्ति स्थापक द्वारा कही डीजे तो नही चलाया जा रहा है इस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जाँच की जा रही है वही पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के द्वारा सभी थाना प्रभारी को सुुचित किया जा चुका है कि अगर डीजे चली तो उनकी खैर नहीं |