*रिपोर्टर रतन गुप्ता.सोनौली /नेपाल Wed, 02 Oct 2019 *
*कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए जोनल अधिकारी तैनात किए जाएं। कहा कि सफाई के लिए शहर में जोन बनाए जाएंगे। ***…
*गोरखपुर, कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था में और सुधार की जरूरत है। किसी वक्त रात के समय बिना बताए कहीं भी जाकर सफाई की हकीकत देखूंगा। सफाई नहीं मिली तो जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।*
*निगरानी के लिए अधिकारियों की तैनाती जरूरी*
विकास भवन में नगर निगम के अफसरों के साथ बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए जोनल अधिकारी तैनात किए जाएं। कहा कि सफाई के लिए शहर में जोन बनाए जाएंगे। सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाले को पूरी व्यवस्था दुरुस्त रखनी होगी। नगर निगम कूड़ा पात्र रखेगा। इसकी नियमित सफाई नगर निगम करेगा।
*70 नोडल अफसरों की हो रही तैनाती*
*नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सभी 70 वार्डों में सफाई के लिए 70 नोडल अफसरों की तैनाती की जा रही है। यह सभी अपने वार्डों में सफाई की निगरानी करते हुए रिपोर्ट देंगे। मालूम हो कि गोरखपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद पहल की है। इसके लिए बजट भी दिया है। स्मार्ट सिटी के लिए शहर में पहला काम साफ-सफाई का है। गोरखपुर में शहर में सफाई व्यवस्था की क्या स्थिति है, यह किसी से छिपी नहीं है। बहरहाल, जब कमिश्नर ने रात में हकीकत जानने के लिए अधिकारियों से कह दिया है तो उनकी सांसे अंटक गई है। शहरवासियों को इंतजार है कि कमिश्नर कब निकलते हैं और हकीकत से रूबरू होंगे। ***********************************