*ट्रेन की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत*

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*एट जालौन*

जालौन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां रेलवे ट्रैक पार करते समय एक दंपत्ति लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की चपेट में आ गये। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन तब तक दोनों लोग काल के गाल में समा चुके थे। इस हादसे की सूचना रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक पर बिखरे पड़े दंपत्ति के शव को एक स्थान पर रखकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

घटना जालौन के एट रेलवे स्टेशन की है। बताया गया कि कोंच कोतवाली कस्बे के रहने वाले सलीम हाजी अपनी पत्नी कुरैशा के साथ एट रेलवे स्टेशन पर कानपुर जाने के लिये कोंच से टैंपो से आये थे। जब वह एट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और अपनी ट्रेन को पकड़ने के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे तभी झाँसी से आ रही 12541 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की चपेट में दोनों आ गये। जिससे दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कई मीटर तक उनके शव के टुकड़े बिखर गये थे। इसे देख सभी सन्न रह गये। इस घटना की जानकारी तत्काल इसकी सूचना एट स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बताया गया कि दंपत्ति अपने बेटे से मिलने के लिये कानपुर जा रहे थे और वह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इन्तेजार में रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे। जिसमें पत्नी द्वारा ट्रैक पार कर लिया था लेकिन पति के पास सामान ज्यादा था उसे लेने के प्रयास में यह हादसा हो गया और दोनों की मौत हो गई!

*रिपोर्ट- पवन कुमार राठौर*

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …