*भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने तहसील अस्तरी धरना प्रदर्शन*

*प्रदेश की जन विरोधी नीतियों को लेकर पार्टी नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन*

*केंद्र सरकार ने देश मे किसानों नोजवानो के साथ धोखा किया-चौधरी धीरेन्द्र*

*यातायात नियमो के नाम पर पुलिस जनता को लूटने का काम रही है-राजेन्द्र सिंह निरजंन*

*किसानों को कोई लाभ नही दे रही सरकारे-प्रति पाल सिंह गुर्जर*

*वेरोजगार युवाओं को कोई रोजगार नही मिला -जमीपाल सिंह गुर्जर*

*अल्पसंख्यको दलितों और पिछड़ों का पुलिस कर रही उत्पीड़न-हाजी रहम इलाही*

*प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब और अपराधी मस्त-छोटू टाइगर*

*सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला-सरनाम सिंह*

*सरकार में कोई विकास कार्य नही हुये-हरिश्चन्द्र तिवारी*

*कोंच(जालौन)*- मंगलवार को राष्ट्रीय नेतृव के आवाहन पर तहसील मुख्यालयों पर भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों के कारण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया तहसील परिसर में सुबह दस बजे से ही समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ता आने शुरू हो गये थे इस धरना प्रर्दशन में समाज वादी पार्टी के पूर्व जिले के मुखिया चौधरी धीरेन्द्र यादव ने अपने विचारों में कहा कि इस भाजपा सरकारों ने कोई जनहित के लिए कोई काम नही किया है और आज देश मे किसानों और नोजवानो काफी परेशान है जो लाभ मिलना चाहिए था वह नही मिला समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिब राजेन्द्र सिंह निरजंन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यातायात नियमो के पालन के नाम पर चेकिंग के दौरान पुलिस आम जनता को परेशान कर रही है

और उनको बेहज्जत किया जा रहा है समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला ऊपाध्यक्ष जमीपाल सिंह गुर्जर पवन जरा ने कहा कि सरकार के पास युवाओ के लिए कोई रोजगार नही है आज वेरोजगार युवा नोकरी के लिये झूम रहे है सरकार को इनकी कोई चिंता नही है पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी रहम इलाही कुरेशी ने कहा जब से प्रदेश में योगी जी की सरकार आई है तब से केवल अल्पसंख्यको पिछडो और दलितों को ही निशाना बनाया जा रहा है सभासद छोटू टाइगर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब है और अपराधी बदमाशों मस्त है खुले आम आपराधिक घटनाये बढ़ गई है भाजपा सरकार का सबक साथ सबका विकास का नारा खोखला साबित हो रहा है प्रदेश में केवल कोरी व्यानबाजी की जा रही है इस योगी जी की सरकार में बुन्देलखण्ड में कोई भी ऐसा काम नही कराया जो दिख रहा हो उन्होंने कहा जब अखिलेश जी की सरकार थी तब बुलदेलखण्ड क्षेत्र का बिकास तेजी से हुआ था आज विकास के नाम पर कोरी बाते हो रही है समाजबादी पार्टी के अधिवक्ता रामशरण कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्तओं का पुलिस अन्याय कर रही है कार्यकर्ताओ को झूठे फर्जी मुकदमो में फसाने का काम किया जा रहा है जिला पचायत सदस्य दीपराज गुर्जर ने कहा कि सरकार गाये के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है न तो गायो की रक्षा हो पा रही और ना ही आमजनता की सुरक्षा हो रही संजीव तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही है सरकार ने लोगो के लिए काम नही किया है आज छोटे छोटे से काम के लिए लोग काफी परेशान है
समाजवादी पार्टी के युवा सभासद अमित यादव और बालकृष्ण बर्मा ने कहा कि सरकार के पास कोई एजेण्डा नही है और सरकार में बैठे लोगों का जनता से कोई मतलव नही है आज भ्र्ष्टाचार चरम सीमा पर है जो काम सपा की सरकार में फ्री होता था आज भारतीय जनता पार्टि की सरकार में वही काम हजारों रूपयो में भी नही हो पा रहा है लोहिया वाहिनी के राष्टीय सचिब रघुवीर सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार में थानो मे में जाति पूँछकर ही रिपोर्ट दर्ज हो रही है अगर कोई पीड़ित है तो भी उसकी कोई मदद नही की जाती है !

*रिपोर्ट*पवन कुमार राठौर*

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …