*सपा के कद्दावर नेता पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मनाई गांधी जयंती*

हाटा/कुशीनगर(धनंजय पांडेय)- आज हाटा विधानसभा में पूर्व मंत्री सपा के नेता राधेश्याम सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी जयंती मनाई इस दौरान उन्होंने गांधी जी की जीवनी उल्लेख किए पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा किसपा के कद्दावर नेता पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह कहा कि गांधी जी ने कई मूल मन्त्र बनाये थे जिसमें स्वछता, स्वदेशी, ग्रामस्वराज, सादगी गांधी जी के जीवन में थे
 आज़ादी के बाद सबसे बड़ी बाधा थी प्लास्टिक, मानव समाज इसे इस्तेमाल कर अपने भविष्य को ख़तरे में डाल रहा है। इससे कैंसर की सम्भावना सबसे ज़्यादा होती है जल संचय को प्रभावित करता है पशुओं के लिए भी ख़तरा है मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि गांधी जयंती आज के उनकी कुछ पुरानी बातें याद दिलाई इस दौरान पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, लक्ष्मण सिंह,दिग्विजय सिंह रणविजय सिंह,मंटू बाबा आदि कार्यकर्ता शामिल थे

Check Also

पुलिस ने बागापार में चालाया वाहन चेकिंग अभियान

🔊 Listen to this झनझनपुर(महराजगंज )सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बागापार चौकी की पुलिस द्वारा शुक्रवार …