महराजगंज:- सिसवाँ विधायक आज 150वाँ गान्धी जयन्ती पर लखनऊ में स्वच्छता अभियान चला कर गान्धी जयन्ती मनाई
बता दे कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई अभियान पालथिन बन्द करने के लिए आज पालथिन प्रयोग ना करने का अभियान चलाया गया है आज से पूरे भारत मे पालथिन मुक्त होगा आज सिसवाँ विधायक ने लखनऊ के फजुल्लागंज में अभियान का सुरु किया इस कार्यक्रम में फजुल्लागंज के सभी क्षेत्रवासी माजूद रहे!