अल्पसंख्यक अधिकारी की लापरवाही से35 दिन बाद भी खाते में नही पहुँचा मानदेय

महराजगंज, मिठौरा:- ब्लाक परिसर मिठौरा में मंगलवार को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष नुरुल हसन सिद्दीकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तसौवर सिद्दीकी रहे।

 उन्होंने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये कहा जिले पर एक महीने का राज्यांश और 22 दिन का केन्द्रांश आये 35 दिन हो गये लेकिन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की लापरवाही के कारण आज तक मदरसा शिक्षकों का मानदेय खाते में नही पहुँचा।जिलाध्यक्ष नुरुल हसन सिद्दीकी ने कहा 42 महीने से मदरसा शिक्षकों का मानदेय नही मिलने के कारण मदरसा शिक्षक भुखमरी के पगार पर पहुँच गये है।कितने शिक्षक मानदेय के इंतजार में मौत को गले लगा लिये।एक हफ्ते के अंदर राज्यांश और केन्द्रांश मदरसा शिक्षकों के खाते में नही गया तो इस्लामिक मदरसा शिक्षक संघ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगा।इस अवसर पर नागेंद्र गौड़,कृष्णा भारती,अबरार,जियाउद्दीन,समीउद्दीन,महबूब, मोहम्मद फैज,बशीर,कमालुद्दीन अंसारी,अख्तर,सरफुद्दीन आदि मदरसा शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रिंकू गुप्ता

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …