मुखबिर की सुचना पर अवैध रूप से 1280 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद

एस पी न्यूज़(बाराबंकी):- अवैध रूप से हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही है 1280 बोतल अंग्रेजी शराब को थाना सफदरगंज पुलिस की सक्रियता से वाहन सहित पकड़ कर शराब सहित वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर के निकट परीक्षण में प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज संदीप राय दिनांक 30/9/2019 को मुखबिर ने सूचना दी की लखनऊ से एक होंडा सीआरवी कार आ रही है

 जिसमें कुछ अवैध सामान हो सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा ग्राम बघौरा के नजदीक लखनऊ की तरफ से लगभग रात्रि 2:20 मिनट पर एक सीआरवी कार बहुत तेजी से सामने से निकली उक्त कार का पीछा किया गया तो उपरोक्त होंडा कार आगे जाकर टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई

 तत्पश्चात कार चालक कार को मौके पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा कार नंबर यूपी16एच0738 को अपने कब्जे में लेकर कार तलासी ली तो कार के अंदर रखे कसीनो ब्रांड की 1280 शीशी अवैध शराब बरामद हुई कार से बरामद हरियाणा मार्क का अंग्रेजी शराब जिसकी बिक्री उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से की जा रही थी अज्ञात कार चालक के विरुद्ध थाना सफदरगंज पर मुकदमा संख्या 411/19 धारा60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा टीम गठित कर यथाशीघ्र वाहन चालक की गिरफ्तारी कीे प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच संदीप राय थाना प्रभारी निरीक्षक, संतोष कुमार सिंह थाना उप निरीक्षक व अशोक कुमार यादव, सुभाष चंद्र कॉन्स्टेबल, भूपेन्द्र कुमार कॉन्स्टेबल माजूद रहे

रिपोर्ट – मनोज शुक्ला बाराबंकी से

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …