मिठौरा(महराजगंज):-सदर थाना क्षेत्र सिंदुरिया चौकी के अन्तर्गत ग्राम सभा पतरेगवा टोला शितलापुर में स्थित मत्स्य प्रजनन केंद्र ठीक सामने रोड़ के बगल में अज्ञात कारणों से गाय मरा हुआ मिला।
अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँचे हैं। जिसके कारण आवारा कुत्ते व कौवे गाय की मांस नोच रहे है। वही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौव गौ रक्षा अभियान चला जा रहा है जिसके अंतर्गत करोड़ों रुपए खर्च हो रहे है। और जगह-जगह गौशाला खोली जा रही हैं उसके बावजूद भी पशुये रोड पर घूम रहे है जिससे आये दिन ऐसे घटनाये होती रहती है जबकि प्रसासन इसपे ध्यान नही दे रहा है।
Star Public News Online Latest News