*महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े धूमधाम से निकली*

*नगर पालिका अध्यक्षा ने अपने आवास पर किया जोरदार स्वागत*

*कोंच(जालौन)* महाराजा अग्रसेन जी महाराज जयंती की शोभायात्रा रविवार को जयप्रकाश नगर स्थित अग्रवाल भवन से प्रांरम्भ हुई इस अग्रसेन जी की शोभायात्रा में सबसे पहले श्री गणेश जी की झांकी आगे चलकर शोभा बढ़ा रही थी इसके बाद प्राचीन द्वारकाधीश मन्दिर का विमान चल रहा था और इसके बाद महाराजा अग्रसेन जी की सुंदर मूर्ति चलकर यात्रा में चार चांद लगा रही थी यात्रा में बेंड बाजे के साथ साथ डीजे भी चलरहा था यह शोभा यात्रा नगर के प्रताप नगर भुजरया तिराहा होते हुये लवली चौराहा पर पहुंची यहा से बाजार जाने से पूर्व लाजपत नगर में स्थित नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल के आवास पर पहुंची और यहाँ पालिकाध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द और उनके प्रतिनिधि आनन्द अग्रवाल सभासद विशाल गिरवासिया बंटी मनीष भदौरिया और उनकी टीम ने यात्रा में आने जाने वाले लोगो को गरमागरम शाका हारी बिरयानी औऱ शुद्ध घी से निर्मित हलुआ वितरण किया और यात्रा में आने वाली झांकियों की टीका कर आरती उतारी यहाँ पर समाज सेवी गौरी शंकरअग्रवाल मिठया गुड्डन पाटकार शंकर अग्रवाल मनोज इक़दया चिंटोले अग्रवाल बॉबी अग्रवाल अमित अग्रवाल ड़ा जगदीश सेठ अनिल अग्रवाल नितिन अग्रवाल सभासद अमित यादव आदि मौजूद रहे

 यह शोभा यात्रा यहां से सराफा बाजार होती हुई नगर पालिका कार्यालय होकर सागर चौकी तिराहा और चन्दकुआ होती हुई स्टेट बैंक तिराहा आयी फिर यहां से पुरानी स्टेट बैंक होकर अग्रवाल भवन पहुंची और यहाँ पर प्रसाद वितरण कर समापन किया गया इस दौरान समाज के अध्यक्ष
राजारामअग्रवालरज्जन मिठया मुन्ना लाल गर्ग सीताराम अमीन साहब प्रेमनारायण चौधरी यशोदा नंदन अग्रवाल राजकुमार एडबोकेट अशोक बादशाह रामकुमार अग्रवाल रम्मू चाचा भोले अग्रवाल रामजी गोयल पप्पू मिठया पवन सराफ संतलाल अग्रवाल राम मोहन अग्रवाल रमेश मोदी सचिन पसारी रवि गोयल राहुल बाबू अग्रवाल भोले अग्रवाल पत्रकार मयंक अग्रवाल सन्दीप अग्रवाल अटल अग्रवाल नितिन अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे सुरक्षा व्यवस्था में खेडा चौकी प्रभारी राजवीर सिंह और कई पुलिस कर्मी मोजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …