पानी से भरे पोखरी में दिखाए जा रहा मनरेगा कार्य ! लोडीया

निचलौल(महराजगंज)मनरेगा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बीते कुछ माह से मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी हो रही है। लेकिन जालसाजों ने इसमें भी बड़ा खेल शुरू कर दिया है। जिम्मेदार मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी तो लगा दे रहे हैं लेकिन मौके पर काम करने वाले मजदूरों की संख्या दस प्रतिशत भी नहीं रह रही है। ऐसा ही मामला निचलौल ब्लाक के लोडीया गांवों में आया है। जिम्मेदारों ने पानी से भरे पोखरी में भी खुदाई दिखा दिया। जब इसकी जमीनी पड़ताल किया गया तो देखने को मिला कि पोखरी में पानी भरा पड़ा और धान रोपाई कर रहे मजदूरों को खेत से बुलाकर खड़े कर हाज़िरी लगाई जा रही है हाजिरी लगा लेने के बाद उन मजदूरों का मुंह बंद करने के लिए उन्हें समोसा और पेप्सी वही पिला दिया जा रहा है ,ये खेल रोजगार सहित प्रधान के मिली भगत और ब्लाक के कर्मचारियों के साठ गांठ से हो रहा है जो सरेआम फर्जी किया जा रहा है। जब इस सम्बन्ध में जेई जानकारी लिया गया की क्या मनरेगा के तहत पानी से भरे पोखरे में कार्य हो सकता है तो उनका कहना है कि प्रधान से मिल लीजिए।वही  इस संबंध में ग्राम सचिव पवन मद्धेशिया से जानकारी लिया गया तो उनका कहना है कि अगर इस तरीके का मंजर है तो उक्त रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । इन पूरी वारदात को लेकर खण्ड विकास अधिकारी शमा सिंह से जानकारी लेना चाहे तो उनका फोन नेटवर्क कवरेज से बाहर मिला।

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …