*उत्तराखंड: NH-58 पर एक गाड़ी पर गिरा मलबा, 5 लोगों की मौत, कई घायल*

*उत्तराखंड के देवप्रयाग में एनएच-58 पर तिनधारा के पास एक गाड़ी पर पहाड़ का मलबा आ गिरा, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी में 10 श्रद्धालु थे*.

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल28 September 2019*

*उत्तराखंड: NH-58 पर एक गाड़ी पर गिरा मलबा, 5 लोगों की मौत, कई घायल देवप्रयाग में एनएच-58 पर तिनधारा के पास एक गाड़ी पर पहाड़ का मलबा आ गिरा*
 एनएच-58 पर तिनधारा के पास गाड़ी पर पहाड़ का मलबा गिराहादसे में गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
उत्तराखंड के देवप्रयाग में शनिवार को एनएच-58 पर तिनधारा के पास एक गाड़ी पर पहाड़ का मलबा आ गिरा, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी में 10 श्रद्धालु थे. यह हादसा भूस्खलन की वजह से हुआ है.

*गाड़ी पर मलबा गिरने की इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायलों में 3 की हालत गंभीर है. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है*.

*25 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
बता दें कि बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती है. इस साल उत्तराखंड में बारिश की वजह से भूस्खनल की कई घटनाएं देखने को मिली* है.
*बारिश से यात्रा ठप*
*पिछले महीने 21 अगस्त को उत्तराखंड में हुई बारिश से टनकपुर-चंपावत मार्ग पर सूखीढांग के पास 10 मीटर रोड बह गई, जिस कारण रास्ता बंद हो गया. इस कारण कई यात्रियों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा बीच में ही छोड़ दी. उच्च हिमालयी क्षेत्र के रास्तों की खराब हालत को देखते हुए छह यात्रियों ने यात्रा बीच में ही छोड़ दी है. 56 सदस्यीय इस दल के अब तक आठ लोग यात्रा छोड़ चुके हैं.।*

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …