बागापार(महराजगंज) (स्टार पब्लिक न्यूज ) सोमवार को सुबह मौसम का मिजाज बदल गया और क्षेत्र में हल्की बारिश होने से जहाँ किसानों में खुशी का लहर देखने को मिला वही बागापार चौराहे पर हल्की बारिश के होने से मुख्य सड़क के दोनों तरफ जल निकासी की नाली न होने से चौराहे पर जमाव हो गया है।जिससे जल निकासी की पोल खुल गयी ।जिसे लेकर दुकानदारों में रोष ब्याप्त है।मिली जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार चौराहे पर मुख्य सड़क के दोनों तरफ समुचित जल निकासी की नाली न होने से सोमवार को हुई हल्की बारिश में ही चौराहे पर जल जमाव हो गया।जिसे लेकर चौराहे पर बसे दुकानदारों का कहना है कि जब हल्की बारिश में यह हाल है तो भीषण बारिश होने पर चौराहा जल मग्न हो जाएगा।यह हल्की बारिश ने तो जल निकासी की पोल खोल कर रख दिया है। बताते चले कि वर्षो पूर्व पी डब्लू डी द्वारा बनवाई गई सड़क ऊँचा करने के साथ साथ सड़क के दोनों तरफ समुचित जल निकासी की नाली भी बनवाना था ।ठेकेदार द्वारा मनमाना करने के कारण नाली के ओर छोर का पता नही है।बरसात में पानी किस रास्ते निकलेगा इसका कोई ठोस उपाय आज तक नही किया गया। एन केन नाली को आधा अधूरा बनवाकर छोड़ दिया गया।और पैसे को ठेकेदार द्वारा भुगतान करा लिया गया लेकिन जल निकासी की समस्या जस का तस आज तक बरकरार है। ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह, उमेश चन्द मिश्रा, दुकानदार रनुरुल हसन,शेष नाथ मधेशिया,राजेश जायसवाल, रामकिशुन,सर्वेश कुमार,अशोक मोदनवाल,शेषनाथ मोदनवाल, भगवती वर्मा, सहित तमाम लोगो ने इस अहम समस्या की ओर विभगीय उच्चाधिकारियो सहित जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अति शीघ्र जल निकासी की नाली निर्माण कराने की मांग की है।
बागापार संवाददाता-शिवाकांत त्रिपाठी की रिपोर्ट