सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के शराब भट्टी के पास से बीते दिनों पिकअप चोरी हो गई थी। सिंदुरिया पुलिस नें रविवार को पिकअप के साथ एक नफर बाल अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बर को सिन्दुरिया से शिकारपुर जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित शराब भट्टी के पास से एक पिकअप संख्या यूपी 56 टी 6781 चोरी हुई थी जिसके सम्बन्ध मे वाहन स्वामी अजित कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर एक लिखित शिकायत पत्र दिया गया। वही प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शिकायत के आधार पर 20 दिसम्बर को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 356/24 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस पंजीकृत कर लिया गया।वही 22 दिसम्बर को थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के देखरेख मे उ0नि0 मिथलेश कुमार मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी चौक थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासी अमन पुत्र दिनेश (16) वर्ष को निचलौल से महराजगंज जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित भागाटार से मोरवन जाने वाले रास्ते पर भागाटार तिराहे से करीब 500 मीटर अन्दर से एक अदद वाहन पिकप संख्या यूपी 56 टी 6781 के साथ बरामद करते हुए बाल अपचारी अमन को गिरफ्तार कर लिया गया।सिंदुरिया थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि वाहन चोर अमन पुत्र दिनेश को भागाटार से 500मीटर आगे से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट