सड़क दुर्घटना में चालक सहित तीन गंभीर रूप से घायल

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के निचलौल से डोमा जाने वाले मार्ग पर वंशक्ति मां स्थान के पास दो मोटरसाइकिल आमने सामने से टककर हो गईं। जिसमें चालक सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जजानकारी के अनुसार दुर्गेश पुत्र सुदर्शन 35 वर्ष निवासी लेदी व भरत पुत्र दिनेश 20 वर्ष निवासी लेदी निचलौल से लेदी के तरफ जा रहे हैं वही सामने से आ रहे हैं अभिमन्यु पुत्र ब्रह्मा 24 वर्ष निवास टिकुलहीया व दूसरा मोहन पुत्र लालबच्चन 19 वर्ष निवासी टिकुलहीया राहगीरों द्वारा बताया जा रहा कि दोनों गाड़ी आमने-सामने टक्कर लड़ी और दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं राहगीरों के मदद से एंबुलेंस बुलाया गया और उन्हें निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार किया हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा कि चालक सहित तीन की हालत नाजुक है जिसमें अभिमन्यु पुत्र ब्रह्मा सामुदायिक स्वास्थ्य के निचलौल से फरार हो गया है।

 

जिला प्रभारी महराजगंज-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महिला के मौत पर सीएमओ ने लेबर रूम का किया निरीक्षण! अधीक्षक को लगाई फटकार 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया निरीक्षण। इस दौरान सीएचसी …