जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सिंदुरिया/मिठौरा/- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी निवासी सुग्रीव ने ग्राम सभा की पोखरी व काली मंदिर की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है जिसको लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उस अतीक को हटाने का मांग किया है।


सुग्रीव ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा है कि हमारे ही ग्राम सभा के अगजुद्दीन पुत्र शौकत व कलामुद्दीन पुत्र शौकत ने गाटा संख्या 732 व 733 पर अतिक्रमण कर लिया है जिसमे गाटा संख्या 732 काली मंदिर के नाम से है और 733 पोखरी के नाम से है जिस पर ये लोग गुण्डई करके उस पर कब्जा कर लिए है जिसको लेकर कई बार हल्का लेखपाल व कानूनगो अब्दुल कयूम के बार उस जमीन के बारे जानकारी करने आये लेकिन उस जमीन को उन लोगो ने नजरअन्दाज कर दिया जिससे उन सबका मनोबल बढ़ा हुआ है।वही पर वहाँ पर किसी का नम्बर भी नही है और इन लोगो के पास कोई कागजात भी नहीं है।सुग्रीव ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि इन लोगो से सरकारी जमीन को तत्काल खाली कराया जाय।

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …