*1 करोड 5 लाख की हेरोईन के साथ दो गिरफ्तार*

*रिपोर्टर – रतन गुप्ता.सोनौली
*सोनौली वार्डर भगवानपुर / भारत नेपाल सीमा के पीलर संख्या 515/21भगवानपुर के टोला रघूनाथपुर के पास एसएसबी की टीम ने मुखबिर की सूचना देर रात नेपाल ले जा रहे दो नेपाली युवको को एक पल्सर बाईक सहित किया गिरफ्तार*
 बताते चले की भगवानपुर एस एस बी 22 वी बटालियन को बीते बुधवार की देर रात मुखबिर के द्रारा सूचना मिला की दो नेपाली यूवक एक काले रंग की पल्सर बाईक से रघूनाथपुर के रास्ते हेरोईन नेपाल ले जाने की फिराक मे है
*अगर समय से घेराबन्दी किया जाये तो दोनो पकडे जायेगे सूचना को गंम्भीरता से लेते हुऐ एस एस बी भगवानपुर के एस आई विश्वदीपक त्रिपाठी इरसाद अली सैफूदिन जितेन्द्र कुमार आदि लोग मुखबिर के बताये हुऐ स्थान के लिये निकल पड वही पुलिया के नीचे बैठकर इन्तजार करने लगे जहां थोडी देर के बाद एक बाईक आती हुई दिखाई दिया*
जब बाईक नजदीक आ गया तो एस एस बी टीम ने मोटर साईकिल सवार दो लोगो को रोककर पूछताछ करने लगे और तलाशी के दौरान युवक की जेब से 105 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ मौके से हेरोईन एक पल्सर बाईक नेपाली प्लेट जिसका नं लु0 51P 7144 और दोनो लोगो को कब्जे मे लेकर कैम्प ले आई जहां
*पूछताछ मे एक ने अपना नाम मनोज बोरा क्षत्रिय पुत्र मोमं बहादुर क्षत्रिय उर्म 21 वर्ष वही दुसरे ने अपना नाम संन्दीप चौधरी पुत्र प्रेम चौधरी उर्म 24 वर्ष निवासी भलुही वार्ड नं 10 रुपनदेही नेपाल बताया दोनो एक ही गांव के है एस एस बी ने कार्यवाही कर आग्रीम कार्यवाही हेतू सोनौली पूलिस को सुपूर्द कर दिया*
*इस संन्दर्भ मे कोतवाली प्रभारी सोनौली विजयराज सिह ने बताया की पकडे गये दोनो नेपाली युवकों पर एन डी पी एस एक्ट के तहद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया****************************************

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …