बाइक एक्सीडेंट में चालक को आई गंभीर चोट

निचलौल(महराजगंज) कोठीभार थाना क्षेत्र के जहदा चौराहे पर आमने-सामने मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट में चालक की गंभीर चोट आई ।जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया मिली जानकारी के अनुसार संदीप चौधरी पुत्र बौध चौधरी निवासी सोहट ने जहदा चौराहे से कटहरी के तरफ़ जा रहे तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई जहा संदीप को गम्भीर चोट आने से परिजनो के सहयोग से निचलौल सामूदायिक स्वास्थ केंद लाया गया जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया गया।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …