कारण बताओं नोटिस हुआ जारी अन्यथा होगी कार्यवाही

निचलौल(महराजगंज)नदारत शिक्षक जावेद आलम पर कार्यवाही होगी या यूंही शिक्षा विभाग नोटिश जारी कर कार्यवाही का दिखावा किया।स्थानीय ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पैकवली खुर्द विद्यालय में ताला बंद कर शिक्षक रहे नदारत का खबर प्रमुखता से स्टार पब्लिक न्यूज नें चलाया।जिसे संज्ञान में लेकर खंड शिक्षा आधिकारी निचलौल ने तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा। स्कूल को बंद कर घर में आराम फरमा रहे शिक्षक जावेद आलम पैकवली खुर्द में तैनात है। वही बच्चों के लिए स्कूल बंद तो टीचर भी रहे नदारद मिले । स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल में केवल एक शिक्षक होने से बच्चो की पढ़ाई सही ढग से नही हो पाता। जिसके कारण शिक्षा विभाग के नियमों का पालन शिक्षक नहीं करते हुए मनमाने तरीके से स्कूल में ताला लगाकर शिक्षक नदारद रहते है।जिम्मेदार को भी कर्तव्यों का पालन करने में कोई रूचि नहीं है ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …