निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में मनरेगा धाधली थमने नाम नही। मनरेगा योजना में प्रशासन की मिलीभगत से घुसपैठ से फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मनरेगा से हो रहे कार्य पूर्ण होने के बाबजूद एन एम एम एस से फर्जी हाज़िरी लगाई जा रही है। जमीनी पढ़ताल में निचलौल ब्लाक के बोदना गांव में मनरेगा के तहत डिमांड निकाल कर कार्य कराया जा रहा था वर्तमान में चार दिन पहले कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी फर्जी हाज़िरी लगाई जा रही है। गांव में कच्ची सड़क पर चल रहे मनरेगा योजना में मुखिया, रोजगार सेवक अमरजीत के घालमेल से मजदूरों के नाम राशि भेजकर खुलेआम बंदरबांट किया जा रहा है। सूत्र ने बताए की रोजगार सेवक अमरजीत मनरेगा से हो रहे कार्य के साइड पर नही आते अन्य किसी से मजदूरों कर रहे कार्य का फ़ोटो मांग कर आनलाइन हाज़िरी एन एम एम एस में निचलौल ब्लाक से ही लगा देते। पड़ता में कच्ची सड़क पर एक भी लेबर नही दिखे। कार्य देख प्रतीत हुआ की कार्य दो दिन पहले करा लिया गया हाज़िरी फर्जी लगाया जा रहा।
निचलौल तहसील प्रभारी -विजय पाण्डेय की रिपोर्ट