ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने दी अपनी जान

गोरखपुर(ब्यूरो)पीपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल झझवा टोला बेलौहा के पास रेलवे ट्रैक पर कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पीपीगंज थाने की पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बजहा टोला सेखुई निवासी रोहित लाल के 20 वर्षीय पुत्र सोहन लाल शनिवार की सुबह करीब 7 बजे घर से पैदल निकला और 11 बजे दिन में पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल झझवा टोला बेलौहा के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया। युवक का शव दो भागों में ट्रेन से कट गया था। सूचना पर पहुंची पीपीगंज थाने की पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार भी सम्पन्न है। लेकिन युवक के आत्महत्या का क्या कारण है। परिजन भी नहीं समझ पा रहे हैं।

गोरखपुर मण्डल प्रभारी – सत्येन्द्र प्रताप यादव की रिपोर्ट

Check Also

वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक …