*चोरो ने चार घरो को निशाना बनाया*
*फायर कर गांव में फैलाई दहशत*
*चोरो ने घरो से उड़ाये गहने रुपये*
*कोंच(जालौन)* कैलिया थाने के ग्राम कुदारी मे बीती रात चोरो की बारात ने घूमकर गांव के तीन चार घरो को निशाना बनाकर हथियार से फायर कर दहशत फैलाई जिससे गांव के लोग अपनी जान बचा कर घरो मे ही दुबक गये मिली जानकारी मे बुधवार की बीती रात ग्राम कुदारी मे सभी लोग खाना पीना खाकर अपने घरो मे छत पर लेटे हुये थे तभी रात करीबन एक बजे के आस पास चार अज्ञात चोरो ने गांव मे दस्तक दी और यह चोरो की बारात घूमी चोरों ने सबसे पहले गांव के गंगाराम कुशवाहा के घर को निशाना बनाया जहाँ उन्होंने दीवाल तोड़ी लेकिन वह नही टूट सकी फिर बगल मे भोले पुत्र बुधसिंह कुशवाहा के घर पर जाकर हमला बोला घर मे घुसकर कुंडी का ताला कटर से काट कर अंदर घुस गए ओर रखे एक हजार रुपये ओर कुछ सामान भी ले गये इस के बाद चोरो ने गांव के ही राहुल कुमार पुत्र जय सिंह के घर पर धावा बोला और घर के अंदर आ धमके ओर रुपए ओर सोने चांदी के जेवरात भी ले गये इसके बाद यह चोर एक नशेनी लेकर आये और गांव के ही पंकज राठौर पुत्र जुगराज सिंह के घर पर नशेनी के सहारे घर की बनी दीवाल पर चढ़े ओर घर के अंदर घुस गए और घर के अंदर बने कमरो की कुंडी खोलते हुये अंदर रखे सामान को इधर उधर करने लगे जब खटर पटर की आवाज सुनी तो पंकज की नींद खुल गई और उसने चोरो को ललकारते हुये कहा कि कौन है तो चार चोरो मे एक चोर ने कहा कि साले अगर आवाज निकाली या मुझे पकड़ने की कोशिश की तो जान से मार देंगे तभी चोरो ने कमरे में रखी शेफ में से झुमकी सोने की पांच फली का मंगलसूत्र सोने का एक मंगल सूत्र सोने का दो जोड़ी पायले चांदी की व बीस हजार रुपये नगद ले भाग गये औऱ नशेनी को वही पर छोड़ गये इस के बाद इन चोरों ने इस बड़ी घटना करने के बाद हथियार से एक फायर कर दिया जिससे गांव के लोग ओर भी भयभीत हो गये इस बड़ी घटना की खबर 112 नम्बर पुलिस को डायल कर दी पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया फिर थाना कैलिया की पुलिस खबर सुनकर गांव में एक घण्टे बाद पहुँची फिल हाल इस चोरी की घटनाओं से गांव में भारी डर व्याप्त है वही घरो मे हुई चोरी की घटना से पीड़ित लोगो मे भारी नाराजगी औऱ गुस्सा है पीड़ित लोगो ने कैलिया थाने पहुंचकर घटना के सम्बंध मे तहरीर दी है।
जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर को रिपोर्ट