संपादकीय न्यूज़,मिठौरा,महराजगंज। सिंदुरिया थाना अंतर्गत ग्रामसभा मिठौरा टोला हरतोड़वा से रविवार दिनांक 18 जुलाई को रात 10 बजे से लापता व्यक्ति का आज 21 जुलाई को करीब 10 बजे खेत में मिला शव।
बता दें कि मिठौरा टोला हरतोड़वा के ग्रामवासी नंगई प्रसाद गिरि पुत्र कुँवर पाल गिरि उम्र 33 वर्ष जो रविवार को मिठौरा हथियागढ़ लिंक रोड पर शौच के लिए गए थे। पर देर तक घर नहीं पहुंचे। देर होने पर घरवालों ने उन्हें ढूढना चालू किया। तो ग्रामीणों को रोड पर उनकी रखी गमछा, चप्पल और साथ में लेगये लोटा मिला। जिससे घर वालों एवं ग्रामीणों को लगा कि वह कहीं चले गए हैं। जिनका लापता होने की सूचना वायरल होनें लगी। जो आज दिन बुधवार सुबह 10 बजे खेत में चारा काटने गये ग्रामीणों को दुर्गंध हुई तो पास जाके देखा तो शव खेत में पड़ा था। जिससे पूरे ग्रामसभा में खौफ पैदा हों गया। सूचना मिलते हीं सिंदुरिया थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने अपने पूरे स्टाफ के साथ पहुंचे एवं ग्रामीणों के सहयोग से शव को खेत से बाहर लाया गया। पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी। एवं किस कारण से मौत हुई इसकी जाँच में जुटी।